भारत के वे शहर जो इस सदी के पूरे होते पानी में डूब जाएंगे।
IPCC ( Intergovernmental Panel on Climate Change ) के 2021 के रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के कई शहर पानी मे डूब जाएंगे । उसमे भारत के भी शहर शामिल हैं।
पहले हम जानते हैं कि क्यों डूबने वाले हैं शहर ??
कारण यह हैं कि हम लोग दिन प्रतिदिन वातावरण में कार्बन को इकट्ठा कर रहे है , उसकी वजह से पर्यावरण में ग्रीनहाउस गैसों के प्रमाण बढ़ता जा रहा है
↓
अगर ग्रीनहाउस गैसे वातावरण में इकट्ठे होंगे तो वातावरण का तापमान बोहत बढ़ जाएगा।
↓
अगर तामपान बढ़ जायेगा तो नार्थ और साउथ पोल में जो बर्फ के बड़े बड़े ग्लेसियर ( iceberg ) हैं वे पिगल ने लगेंगे ।
↓
अगर ग्लेसियर पिगले तो उसका पानी समंदर में मिल जायेगा और समंदर का लेवल बढ़ जाएगा ।
↓
अगर लेवल बढ़ गया तो समंदर के किनारे जो शहर है वह डूब जाएगा।
ये ग्लेशियर 3 से 4 ℃ तापमान बढ़ा तो बोहत ज्यादा पिगल जायँगे। अभी तो थोड़े थोड़े से पिगले जा रहे है । इसीलिए हमारा फ़र्ज़ बनता है कि हम कम से कम कार्बन को वातावरण में जानेदे ।
👉 अब ये है भारत के वे शहर जो पानी मे डूब सकते है
1) ओखा
2) मोरमुगाओ
3) कंडला
4) भावनगर
5) मुंबई
6) मैंगलोर
7) चेन्नई
8 ) विशाखापट्टनम
9) तूतीकोरन
10) कोच्ची
11) पारादीप
12) पश्चिम बंगाल ( किडरोपोर )
पढ़के अच्छा लगा तो कमेंट और शेयर करे ।
जय हिंद ।
Comments
Post a Comment